Advertisement

PUNJAB POLITICAL CRISIS: राजस्थान सीएम गहलोत ने ओएसडी लोकेश शर्मा से लिया इस्तीफा, कांग्रेस पार्टी पर कसा था तंज- ‘बाड़ ही खेत को खाए, उस फसल को कौन बचाए’

Share
Advertisement

चंडीगढ़/जयपुर: कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्ताफे के बाद अगले मुख्यमंत्री के नाम पर कयासों का दौर लगातार जारी है। सीएम पद के लिए सुनील जाखड़, अंबिका सोनी और प्रताप सिंह बाजवा का नाम सामने आ रहा है। कहा जा रहा है कि अंबिका सोनी के नाम पर सहमति लगभग बन गई थी लेकिन उन्होंने खुद ही मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वो इस वक्त मुख्यमंत्री बनना नही चाहती हैं। उन्होंने कहा कि किसी सिख को ही पंजाब का मुख्यमंत्री बनाना चाहिए, क्योंकि पंजाब में सिख नहीं होगा तो फिर कौन होगा? अंबिका सोनी ने पार्टी को ये भी बताया कि वो पार्टी के प्रति लॉयल हैं और सम्मान करती हैं।

Advertisement

ओएसडी लोकेश शर्मा का इस्तीफा

इस घटना को लेकर राजस्थान से खबर है कि सीएम अशोक गहलोत ने अपने ओएसडी लोकेश शर्मा का इस्तीफा लिया है। दरअसल लोकेश शर्मा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद एक ट्वीट किया था। जिसमें लिखा था, “मजबूत को मजबूर, मामूली को मगरूर किया जाए, बाड़ ही खेत को खाए, उस फसल को कौन बचाए। कहा जा रहा है की लोकेश शर्मा ने कांग्रेस पार्टी पर तंज किया था और इसी वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा।   

अशोक गहलोत का ट्वीट

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पंजाब के संदर्भ में एक ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह जी ऐसा कोई कदम नहीं उठायेंगे जिससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान हो। कैप्टन साहब ने स्वयं कहा कि पार्टी ने उन्हें साढ़े नौ साल तक मुख्यमंत्री बनाकर रखा है। उन्होंने अपनी सर्वोच्च क्षमता के अनुरूप कार्य कर पंजाब की जनता की सेवा की है’।

अतरात्मा को सुनना चाहिए: गहलोत

गहलोत ने आगे कहा, ‘हाईकमान को कई बार विधायकों एवं आमजन से मिले फीडबैक के आधार पर पार्टी हित में निर्णय करने पड़ते हैं। मेरा व्यक्तिगत भी मानना है कि कांग्रेस अध्यक्ष कई नेता, जो मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में होते हैं, उनकी नाराजगी मोल लेकर ही मुख्यमंत्री का चयन करते हैं। परन्तु वहीं मुख्यमंत्री को बदलते वक्त हाईकमान के फैसले को नाराज होकर गलत ठहराने लग जाते हैं।’

‘ऐसे क्षणों में अपनी अंतरात्मा को सुनना चाहिए। मेरा मानना है कि देश फासिस्टी ताकतों के कारण किस दिशा में जा रहा है, यह हम सभी देशवासियों के लिए चिंता का विषय होना चाहिए। इसलिए ऐसे समय हम सभी कांग्रेसजनों की जिम्मेदारी देश हित में बढ़ जाती है। हमें अपने से ऊपर उठकर पार्टी व देश हित में सोचना होगा। कैप्टन साहब पार्टी के सम्मानित नेता हैं एवं मुझे उम्मीद है कि वो आगे भी पार्टी का हित आगे रखकर ही कार्य करते रहेंगे’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *