Advertisement

पीएम मोदी ने वीडियो कान्फेंस के जरिए जयपुर में पैट्रोरसायन प्रौदयोगिकी संस्थान किया उद्घाटन, कहा- भारत ने आपदा में आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लिया

Share
Advertisement

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जयपुर में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स टेक्नोलॉजी (CIPET) का उद्घाटन किया है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान (Rajasthan) में बांसावाड़ा (Banswara), सिरोही (Sirohi), हनुमानगढ़ (Hanumangarh) और दौसा जिलों में चार नये चिकित्सा महाविद्यालयों (medical colleges) का भी शिलान्यास किया।

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि भारत में कोरोना वायरस जैसी आपदा में आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लिया है। राजस्थान में 4 मेडिकल कॉलेजों के निर्माण का कार्यक्रम और इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स टेक्नोलॉजी का उद्घाटन इसी दिशा में एक अहम कदम है।

170 से अधिक नए मेडिकल कॉलेज तैयार

मालूम हो कि पीएम मोदी ने कहा है कि 6-7 सालों में 170 से अधिक नए मेडिकल कॉलेज तैयार हो गए हैं। 100 से ज़्यादा नए मेडिकल कॉलेज पर काम तेज़ी से चल रहा है। साल 2014 में देश में मेडिकल की अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट की कुल सीटें 82 हज़ार के करीब थीं। आज इनकी संख्या बढ़कर 1,40,000 सीट तक पहुंच रही है।

केंद्र सरकार ने स्वीकृति दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि 2014 के बाद से राजस्थान में 23 नए मेडिकल कॉलेजों के लिए केंद्र सरकार ने स्वीकृति दी थी। इनमें से 7 मेडिकल कॉलेज शुरू हो चुके हैं। आज बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा में नए मेडिकल कॉलेज के निर्माण की शुरुआत हुई है।

पीएम मोदी ने उम्मीद जताते हुए कहा ‘मुझे उम्मीद है कि इन नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण राज्य सरकार के सहयोग से समय पर पूरा होगा। देश के स्वास्थ्य क्षेत्र की जो कमियां मुझे अनुभव होती हैं। बीते 6-7 सालों से उसे दूर करने की निरंतर कोशिश जारी है।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देशभर में कोरोना की वैक्सीन की 88 करोड़ से ज़्यादा डोज़ लग चुकी है। आगे पीएम मोदी ने जानकारी दी राजस्थान में भी 5 करोड़ से अधिक डोज़ लग चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *