राजस्थान दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, जैसलमेर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर देखी BSF की पेट्रोलिंग

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के राजस्थान दौरे पर हैं। शनिवार को उन्होंने रोहतास अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF जवानों से मुलाकात की। इसके अलावा गृह मंत्री ने सनसेट और पेट्रोलिंग भी देखी।
शाह आज की रात राहगढ़ क्षेत्र की सीमा चौकी पर जवानों के साथ रहेंगे। यह पहली दफा है जब कोई गृह मंत्री किसी भी सीमा चौकी पर रात्री विश्राम करेंगे।
इससे पहले अमित शाह तनोट माता मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। जहां बीएसएफ की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इसके साथ ही उन्होंने बीएसएफ की हैट भी पहनी। बाद में उन्होंने सेना के जवानों के साथ सेल्फी भी ली।
शाह रविवार सुबह 9 बजे बीएसएफ की राइजिंग डे परेड (स्थापना दिवस समारोह) का हिस्सा बनेंगे। बीएसएफ का राइजिंग डे पहली बार दिल्ली से बाहर मनाया जा रहा है। उनके साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद हैं।