Advertisement

राजस्थान के 10 जिलों में आज तेज बारिश-आंधी का अलर्ट

Share
Advertisement

राजस्थान के उत्तरी हिस्से पर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन और उत्तर भारत में आए वेर्स्टन डिस्टरबेंस ने नोपता में भी सावन-भादो जैसा मौसम हो गया। बीती रात हनुमानगढ़, गंगानगर के अलावा चूरू, नागौर एरिया में कई जगह तेज बारिश के साथ ओले गिरे, जिससे यहां खेत जलमग्न हो गए। वहीं शनिवार को भी पूरे उत्तर-पूर्वी राजस्थान घने काले बादलों से ढका नजर आया। इस दौरान जयपुर समेत सीकर, दौसा और अलवर के आस-पास इलाकों में आंधी के साथ सुबह से ही हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया है।

Advertisement

मौसम केन्द्र जयपुर ने आज जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग 10 से ज्यादा जिलों के लिए आज का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए यहां मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश होने और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना जताई है। आज सुबह जयपुर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, दौसा, अलवर समेत कई जगहों पर आंधी चली। जयपुर में सुबह से आसमान बादल से घिरा नजर आया और धूलभरी आंधी चलने से मटमैला हो गया। जयपुर में आज सुबह मौसम केन्द्र जयपुर के ऑटोमेटिक वेदर सिस्टम पर विंड स्पीड 60KM प्रतिघंटा रिकॉर्ड हुई। तेज आंधी के साथ जयपुर में कुछ जगहाें पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई।

बीती रात हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, गंगानगर एरिया में तेज बारिश हुई। हनुमानगढ़ के रावतसर समेत कई जगहों पर बारिश के बाद खेत जलमग्न हो गए और वहां पानी भर गया। गंगानगर एरिया में बीती रात एक इंच, जबकि हनुमानगढ़ में 2 इंच के करीब बरसात हुई। गंगानगर में तूफानी बारिश के साथ कई जगह ओले भी गिरे, जिससे घरों में नुकसान हुआ। गंगानगर के कई ग्रामीण इलाकों में तूफान से बिजली के पोल, ट्रांसफॉर्मर और पेड़ गिर गए, जिससे कई इलाकों में बिजली सप्लाई बंद हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *