Breaking: अजमेर के पास पटरी से उतरा Aravali Express train का डिब्बा

गुरुवार को अजमेर के पास बांद्रा टर्मिनस से श्रीगंगानगर जाने वाली अरावली एक्सप्रेस का एक जनरल डिब्बा पटरी से उतर गया। अधिकारियों के मुताबिक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही रेल पुलिस बल प्रभारी लक्ष्मण गौड़ सहित मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ व रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। अजमेर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि खारवा-मांगलियावास स्टेशनों के बीच जनरल कोच के कुछ पहिए पटरी से उतर गए।
दुर्घटना राहत ट्रेन मौके पर पहुंची और तीन मिनट से भी कम समय में पटरी से उतरे कोच के पहियों की री-रेलिंग का काम पूरा कर लिया गया। उचित जांच के बाद ट्रेन ने अपनी यात्रा फिर से शुरू की।