राजस्थान के श्रीगंगानगर में हुआ बड़ा हादसा, एक ही गांव के 5 बच्चों की तलाब में डूबने से मौत

राजस्थान से एक बेहद ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। बता दें खबर श्रीगंगानगर जिले से है जहां एक ही गांव के पांच बच्चों की खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई। बता दें इस बड़े हादसे में दो लड़के और तीन लड़कियों कि मौत हो गई है। हालांकि इस हादसे के शिकार हुए दोनों लड़के सगे भाई थे। इस बड़ी घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया है। बता दें इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को डिग्गी से निकलवारकर मोर्चरी में रखवाया है।
यह भी पढ़ें: CWG 2022: मीराबाई चानू के शानदार प्रदर्शन से बर्मिंघम में गूंजा ‘जन गण मन’, भारत का पहला गोल्ड
पुलिस ने घटना के बारे में क्या बताया
श्रीगंगानगर पुलिस के अनुसार दिल को दहला देने वाला यह हादसा अनूपगढ़ उपखंड के रामसिंहपुर थाना इलाके के गांव उदासर में हुआ है। बता दें यह घटना आज दोपहर खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से हो गई है। इस घटना में 5 मासूम बच्चों की मौत हो गई है। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। सूचना पर मौके पर पहुंची रामसिंहपुर थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पांचों बच्चों के शवों को पानी की डिग्गी से बाहर निकलवाया और रामसिंहपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
सभी बच्चे चचेरे भाई-बहन
इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों में 2 बच्चे और 3 बच्चियां शामिल हैं। हालांकि जानकारी के अनुसार सभी बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे थे। हादसे में मारे गये दोनों बच्चे सगे भाई थे और सभी बच्चे चचेरे ममेरे भाई बहन थे। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक छा गया है। हालांकि पुलिस प्रशासन ने इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: IMD ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर जारी किया ‘येलो अलर्ट’