Advertisement

राजस्थान में दक्षिण अफ्रीका से लौटे एक परिवार के 4 लोग आए पॉजिटिव, 10 दिनों में 33 देशों में पहुंचा ओमिक्रॉन, अब तक मिले 393 संक्रमित

Omicron
Share
Advertisement

डिजिटल डेस्क: ओमिक्रॉन की दहशत दुनिया के 33 देशों तक पहुंच चुका है, जहां अब तक ओमिक्रॉन नही पहुंचा वहां भी सरकार से लेकर जनता तक इस अंदेशे से डरें हुए हैं कि कहीं फिर मौत का वो मंजर देखने को न मिल जाए।

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका से लौटे जयपुर के एक परिवार के 4 व्यक्ति संक्रमित

बता दें पूरी दुनिया से अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के 393 मामले सामने आए है। भारत के कर्नाटक में भी बीते दिन ओमिक्रॉन की एंट्री हो चुकी है। यही नही अभी और सुनिए, राजस्थान में 7 दिन पहले दक्षिण अफ्रीका से जयपुर आए एक परिवार के 4 लोग पॉजिटिव आए हैं। इसके साथ ही जिन 12 लोगों से ये मिले उसमें से 5 लोग भी संक्रमित पाए गए हैं। इन्हें ओमिक्रॉन वैरिएंट संक्रमित मान कर क्वारंटाइन किया गया है।

बता राजस्थान में बीते समय में कोविड मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है, वहीं राज्य की राजधानी जयपुर फिलहाल हॉटस्पॉट बना हुआ है

ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले सामने आने के बाद देश के सभी राज्य अलर्ट पर हैं, दिल्ली में 15 दिसंबर से सार्वजनिक स्थानों पर वैक्सीन नहीं लेने वाले लोगों की एंट्री पर बैन किया जा सकता है। 

सरकार ने ओमिक्रॉन को डेल्टा से 5 गुना ज्यादा खतरनाक बताते हुए चेतावनी दी है। इसके साथ ही सभी को जागरूक रहने की हिदायत दी है।

WHO की डॉ. पूनम अग्रवाल ने कहा- सभी देशों को निगरानी बढ़ाने औरसतर्क रहने का जरुरत

WHO साउथ ईस्ट एशिया की रीजनल डायरेक्टर डॉ. पूनम अग्रवाल ने बताया कि भारत में ओमिक्रॉन के दो नए मामलों की पुष्टि हुई है। ये अप्रत्याशित मामला नहीं है। लगातार आ रहे केसे को देखते हुए सभी देशों को निगरानी बढ़ाने, सतर्क रहने और वारस के प्रसार को रोकने उपाय पर जोर देने की जरूरत है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने उन देशों की सराहना की है जो नए वैरिएंट के मामलों को जल्द से जल्द पहचानने में कर उचित कदम लेने में सक्षम हैं । WHO ने कहा कि इससे आगे की स्टडी में बेहतर परिणाम मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *