Advertisement

फिरोजपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मिली लावारिस नाव, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने जताई थी आशंका

फिरोजपुर
Share
Advertisement

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री का काफिला बुधवार को फिरोजपुर में सुरक्षा कारणों की वजह से 20 मिनट तक रुका रहा। इसके बाद से पुरे देश में ये घटना चर्चा का विषय बना हुआ है। बीजेपी के कुछ नेताओं का मानना है कि प्रधानमंत्री के काफिले को रोकने के पीछे अंतरराष्ट्रीय साजिश हो सकती है। सुरक्षा चूक मामले के दो दिन के बाद ही शुक्रवार को फिरोजपुर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सतलुज नदी से एक पाकिस्तानी नाव बरामद की है। ये नाव लावारिश हालत में पाई गई है। जानकारी के अनुसार बरामदगी के वक्त यह नाव खाली थी। बता दें नाव सतलज नदी के उस मुहाने पर मिली है जहां से नदी पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश करती है। इस नाव के जरिए कौन आया, कब आया, कैसे आया सीमा सुरक्षा बल इसकी पड़ताल में लगी है।

Advertisement

गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा है कि इस घटना में सीमापार आतंकवाद की भी आशंका है, इसलिए NIA अधिकारी मामले की जांच में मदद कर सकते हैं।

बता दें पीएम का काफिला जहां रुका था वहां से ये जगह 50 कि.मी दूर है। नवंबर में दिवाली से पहले भी भारत-पाकिस्तान सीमा के गांव से पुलिस ने टिफिन बम बरामद किया था। गृह मंत्रालय की द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम भी इस इलाके में हो रही घटनाओं पर कड़ी नजर रख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *