पंजाब में तीन आतंकी गिरफ्तार, पिस्टल, कारतूस, विदेशी हथगोला व अन्य विस्फोटक सामग्री हुई बरामद

पंजाब। राज्य के तरनतारन जिले से पुलिस ने तीन आतंकियों को हथियार और विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है। तीनों आतंकी पंजाब में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। आतंकियों के पकड़े जाने के बाद से पुलिस सतर्क हो गई है और उसने पूरे इलाके में छानबीन की शुरूआत कर दी है।
गश्त करते समय पुलिस को शक होने पर रूकवाई कार
मिली जानकारी के मुताबिक तीनों आतंकी पंजाब के मोगा जिले के निवासी हैं। इनकी पहचान रौली गांव के कुलविंदर सिंह, वार्ड छह मोगा के कमलप्रीत सिंह मान, गोविंद बस्ती के कंवर पाल सिंह के रूप में हुई है।
शक होने पर रूकवाई आतंकियों की कार
तरनतारन के एसएसपी उपिंदरजीत सिंह घुम्मण ने जानकारी दी कि भिखीविंड थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर नवदीप सिंह भट्टी रात के समय अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। उसी समय उन्हें पास से गुजरती एक कार पर शक हुआ। कार में तीन लोग सवार थे। कार की तलाशी लेने पर उन्हें एक पिस्टल 9 एमएम, 11 कारतूस, एक विदेशी हथगोला और विस्फोटक सामग्री की बरामद हुई।
क्षेत्र में पुलिस का तलाशी अभियान जारी
एसएसपी घुम्मण ने बताया कि ‘पकड़े गए सभी आतंकी गुरुवार को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिए जाएंगे। इसके अलावा पुलिस ने उनके ठिकानों को ढ़ूढ़ने के लिए पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया है। पुलिस गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ करके यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनके पास हथियार व विस्फोटक कहां से आए।