हरियाणा में मारे गए गैंगस्टर दीपक मान के खिलाफ फरीदकोट में 6 आपराधिक मामले थे दर्ज

Gangster Deepak Mann News: हरियाणा के सोनीपत में गैंगवार के चलते फरीदकोट जिले के जैतो कस्बे के रहने वाले दीपक कुमार उर्फ मान जैतो की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
हरियाणा के सोनीपत में गैंगवार के चलते फरीदकोट जिले के जैतो कस्बे के रहने वाले दीपक कुमार उर्फ मान जैतो की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या का जिम्मेदार गोल्डी बरार को बताया जा रहा है। दीपक मान पंजाब के फरीदकोट का रहने वाला था और पंजाब पुलिस का वांछित भगोड़ा था।
फरीदकोट के जैतो कस्बे के थे निवासी
बंबीहा गिरोह से जुड़े फरीदकोट के जैतो कस्बे के निवासी दीपक कुमार पर फरीदकोट जिले में जबरन वसूली, हत्या के प्रयास और अन्य संगीन धाराओं के तहत लगभग छह मामले दर्ज थे। ताजा मामला जैतो द्वारा एक व्यापारी से फिरौती मांगने का एफआईआर नंबर 92 है, जिसमें उसने व्यापारी के घर के बाहर फायरिंग भी की थी।
इसमें उसके साथी नीरज चस्का और गोली चलाने वाले बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन दीपक कुमार की गिरफ्तारी बाकी थी। इस मामले में डीएसपी वरयाम सिंह ने कहा कि जब हरियाणा पुलिस अपनी जांच पूरी कर लेगी तो जिले से भी एक पुलिस पार्टी जांच के लिए रवाना होगी क्योंकि दीपक कई मामलों में नामजद था।
मालूम हो कि उत्तर भारत में गोल्डी बराड़ लॉरेंस बिश्नोई गैंग की दविंदर बंबीहा गैंग के साथ पंजाब में गैंगवार काफी समय से चल रही है। अब हरियाणा भी इन दोनों गुटों की गैंगवॉर तक पहुंचता नजर आ रहा है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी हरियाणा के शूटरों का नाम सामने आया था, लेकिन आज उस वक्त सनसनी फैल गई जब दविंदर बंबीहा गैंग के शार्प शूटर दीपक मान का शव गांव हरसाना के खेतों से बरामद हुआ।
यह भी पढ़े – Israel महिला सैनिक पर लगा फिलीस्तीनी कैदी के साथ यौन संबंध का आरोप