Sidhu Moose Wala Murder: AN-94 समेत तीन बड़े हथियारों से हुई थी सिद्धू पर फायरिंग, पुलिस ने किए कई खुलासे

रविवार को पंजाब Punjab के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला Sidhu Moosewala को गोली मारकर हत्या कर दी गई. सिद्दू हत्याकांड में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. सिद्धू मूसेवाला पर AN-94 से हमला किया गया. जिसमें उन पर करीब 40 राउंड फायरिंग हुई. फायरिंग के बाद भी सिद्धू मूसेवाला जिंदा थे और बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हुई.
8 से 10 हमलावरों ने की फायरिंग
जानकारी के लिए बता दे कि, पंजाब के गैंगवार में एन-94 का इस्तेमाल पहली बार देखने को मिला है. वहीं इस हमले में 8 से 10 हमलावर शामिल थे ऐसी जानकारी भी सामने आ रही है. हमले के चश्मदीद गवाहों का कहना है कि घर निकलते ही मूसेवाला को दो गाड़ियों ने आगे और दो गाड़ियों ने पीछे से घेर लिया. जिसके बाद ताबड़तोड़ मूसेवाला की महिन्द्रा जीप पर फायरिंग हुई. फायरिंग के बाद मूसेवाला जिंदा थे और बाद में उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ा.
DGP भावरा ने दी जानकारी
पंजाब पुलिस के DGP वी. के. भावरा ने बताया था कि सिद्धू मूसेवाला जब अपने घर से निकले तब रास्ते में 2-2 गाड़ी आगे और पीछे से आईं और इनकी गाड़ी पर फायरिंग की और जब इनको अस्पताल ले जाया गया वहां उनको मृत घोषित किया गया. भावरा ने कहा था कि फिलहाल यह आपसी रंजिश का मामला लग रहा है. पुलिस तेजी से मामले की छानबीन में जुट गई हैं.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
DGP ने आगे बताया था कि इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य लक्की ने ली है जो अभी कनाडा में है. घटनास्थल से बरामद कारतूस से अंदाजा लगा है कि हत्याकांड में 3 अलग-अलग हथियारों का इस्तेमाल हुआ था. सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी हटने के सवाल पर DGP ने कहा कि मूसेवाला के पास पंजाब पुलिस के 4 कमांडो थे. जिनमें से 2 कमांडो राज्य में चलने वाले घल्लूघारा की वजह से वापस ले लिए थे. यह जब घर से निकले तब यह अपने साथ इनको नहीं ले गए थे.