Advertisement

Sidhu Moosewala के पिता ने की सीएम योगी की तारीफ, कह दी ये बड़ी बात

Share
Advertisement

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। बलकौर सिंह ने यूपी के लॉ एंड ऑर्डर की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि अगर योगी पंजाब के सीएम होते तो सिद्धू मूसेवाला की हत्या नहीं होती।

Advertisement

मूसेवाला के पिता ने की सीएम योगी की तारीफ

दरअसल, रविवार (19 मार्च) को पंजाब के मानसा में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की पहली बरसी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग बरसी के कार्यक्रम का हिस्सा बने। गायक के चाहने वाले ना केवल देशभर से इस कार्यक्रम में पहुंचे बल्कि विदेशों से चाहने वाले भी मूसेवाला की पहली बरसी का हिस्सा बने।

इस दौरान मूसेवाला के पिता ने अपनी बात रखते हुए सीएम योगी की तारीफ की, उन्होंने कहा कि अगर योगी पंजाब के मुख्यमंत्री होते तो उनके बेटे की हत्या नहीं होती। बलकौर सिंह ने कहा कि पंजाब में तो गैंगस्टर्स के दिन चल रहे हैं और यूपी में गैंगस्टर्स साफ कर दिए जाते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि अब योगी की याद आने लगी है। आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों में लोग योगी आदित्यनाथ के नाम पर वोट करेंगे। उन्होंने उत्तर-प्रदेश को आदर्श राज्य बनाया है।

बलकौर सिंह को मिल रही है जान से मारने की धमकी

आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सिंगर के पिता को भी जान से मारने की धमकी मिल रही हैं। बीते दिनों भी उन्हें धमकी दी गई थी। बलकौर सिंह ने बेटे सिद्धू मूसेवाला की बरसी 19 मार्च को मनाने का ऐलान किया था। इसके बाद उन्हें धमकी भरा ईमेल आया था, जिसे देखते हुए गायक के पिता की सुरक्षा को सख्त कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के अलावा ईमेल में सलमान खान का भी नाम लिया गया है। साथ ही सिद्धू के पिता को सलाह दी गई है कि बार-बार लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेना बंद करे। जिसमें उन्हें 25 अप्रैल तक का समय दिया गया है।

मूसेवाला के पिता को धमकी देने के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से सवाल किया गया था। दरअसल, हाल ही में जेल की सलाखों के पीछे से लॉरेंस का एक नहीं बल्कि दो-दो इंटरव्यू सामने आए हैं। दूसरे इंटरव्यू में मूसेवाला के पिता को धमकी देने को लेकर पूछा गया तो उसने इससे साफ इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ें: Amritpal Singh: चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर, ‘अमृतपाल का हो सकता है एनकाउंटर’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें