Advertisement

पंजाब: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पुलिस बनी नंबर वन, राज्य में अपराध के मामले हुए बेहद कम

Share
Advertisement

पंजाब की सत्ता में आई आम आदमी पार्टी की सरकार को 9 महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सूबे में काफी हद तक क्राइम कंट्रोल करने का काम किया है। पंजाब की सत्ता संभालने के बाद अपराध दर में भारी गिरावट देखने को मिली है। हाल ही में जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस साल आपराधिक मामलों में भारी कमी देखने को मिली है।

Advertisement

पंजाब पुलिस ने अपने महकमे का बीते दिनों रिपोर्ट कार्ड पेश किया है, जिसमें काफी हद तक क्राइम कंट्रोल करने का काम किया है। अपराध संबंधी राज्य के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस साल मर्डर की संख्या 2021 में 723 से कम होकर 2022 में 654 रह गई है, जबकि अपहरण करने की घटनाएं 2021 में 1787 से कम होकर 2022 में 1645 रह गई हैं।

पंजाब पुलिस के इस साल के जारी आंकड़ों के अनुसार 119 आतंकी, 428 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया। इतना ही नहीं, 22 ड्रोन मार गिराए हैं। 11.59 करोड़ की ड्रग पकड़ी और 16,798 ड्रग बेचने वाले और तस्कर पकड़े गए।

आपको बता दें कि पंजाब में क्राइम कंट्रोल करने के लिए 6 अप्रैल 2022 को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) का गठन किया गया था, जिसने अब तक 428 गैंगस्टरों/ अपराधियों की गिरफ्तारी और दो गैंगस्टरों/ अपराधियों के खात्मे के साथ 111 गैंगस्टर/ आपराधिक मॉड्यूलों का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है और उनके कब्जे से 411 हथियार, आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल किए गए 97 वाहन, 44.21 किलोग्राम हेरोइन और 1.30 करोड़ रुपए की राशि बरामद की गई।पं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें