पंजाब के छात्रों ने किया कमाल, अंडर-19 कराटे टूर्नामेंट में राष्ट्रीय स्तरीय कंपीटिशन में लेंगे हिस्सा

पंजाब सरकार युवाओं में खेल के प्रति जागरुकता बढ़ाने के साथ स्कूली जोन में भी बच्चों के बीच खेलों को बढ़ावा देने का काम भी जोरों से कर रही है। वहीं ग्रीन लैंड कॉन्वेंट स्कूल न्यू सुभाष नगर के स्टूडेंट्स ने पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट स्कूल कराटे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन भी किया है। बता दें 11वीं क्लास के सौरवदीप सिंह वालिया और समीर विरदी ने अंडर-19 वर्ग में स्वर्ण पदक जीते हैं। वहीं इन छात्रों को पंजाब सरकार की तरफ से भरपूर सहयोग भी प्राप्त रहा है।
अंडर-19 कराटे टूर्नामेंट में जीत
वहीं सौरव दीप सिंह वालिया और समीर विरदी का राष्ट्रीय स्तर कराटे टूर्नामेंट के लिए चुनाव हुआ है। बता दें ग्रीन लैंड श्रृंखला के चेयरमैन डॉ. राजेश रुद्रा, प्रिंसिपल डॉ. ज्योति सचदेव पुजारा ने विजेताओं को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उन्हें खेल के क्षेत्र में और अधिक उत्कृष्ट प्रदर्शन करने को प्रेरित भी किया है। इसी के साथ उन्होंने खिलाड़ियों को अपने करियर के शिखर तक पहुंचने के लिए खेल में कौशल और भागीदारी को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित भी किया है।