
patiala
शुक्रवार को पंजाब Punjab के पटियाला Patiala में खालिस्तान समर्थकों और शिवसैनिकों के बीच झड़प हो गई. जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए हैं. हिंसा के बाद इलाके में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. जिसको लेकर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया.
हरीश सिंगला की गाड़ी पर पथराव
बता दे कि, मार्च की अगुवाई करने वाले हरीश सिंगला की कार पर पथराव की घटना भी हुई. जिसके बाद इलाके में तनाव बढ़ गया. प्रदश के सीएम भगवंत मान ने घटना को लेकर पुलिस महानिदेशक DGP और अन्य अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है.
दोषियों को नहीं बख्शेंगे- सीएम मान
जिसको लेकर सीएम मान ने ट्वीट कर कहा है कि मामले की तुरंत जांच के आदेश दिए हैं और साथ ही अधिकारियों को ये सख्त हिदायत भी दी है कि एक भी दोषी को बख्शा न जाए. उन्होंने ये भी कहा कि पंजाब विरोधी ताकतों को किसी भी कीमत पर यहां की शांति भंग नहीं करने दी जाएगी.
दो पुलिसकर्मी भी हुए घायल- SSP
पंजाब के पटियाला में हुई झड़प की इस घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक SSP नानक सिंह ने बताया कि खालिस्तान विरोधी मार्च के दौरान हुई हिंसा में अब तक दर्जनभर लोग घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि घायलों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. जिसमें एक इंस्पेक्टर और एक सिपाही शामिल है.
आगे उन्होंने बताया कि, जो मार्च निकाला गया था उसकी अनुमति पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं दी गई थी. बिना अनुमति के ही मार्च निकाला जा रहा था. मार्च के दौराम हुई हिंसा के बाद पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए बल प्रयोग और हवाई फायरिंग भी की है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई कर रही है. हिंसा में जो भी दोषी पाया जाएगा उसको बख्शा नहीं जाएगा.