Punjab: बढ़ती ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों में जारी किया शीतकालीन अवकाश

नई दिल्लीः बदलते मौसम के साथ देश के कई राज्यों में ठंड का प्रकोप साफ दिखाई दे रहा है। वहीं अगर पंजाब (Punjab) की बात करें तो वहां कड़ाके की ठंड पड रही है जिसे देखते हुए पंजाब के स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है।
आपको बता दें कि 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। साथ ही (Punjab) शिक्षा विभाग (education Department) की ओर से भी आदेश जारी कर दिए गए है नियमों का पालन नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा महामारी करोनो वायरस और उसके नए वेरिएंट एंव बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए सोमवार को उच्च अधिकारियों की बैठक हुई थी जिसमें इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया और फिर स्कूलों में छुट्टियों को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं।