पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान, अमृतसर में जनवरी तक 44 नए आम आदमी क्लीनिकों की मिलेगी सौगात

दिल्ली के तर्ज पर पंजाब की AAP सरकार जनता के हित के लिए कई अहम फैसले लेते हुए नजर आ रही है। बता दें लोगों को उनके घरों के आसपास सेहत सुविधा मुहैया करवाने के लिए पंजाब सरकार बेहद ही तेजी से काम कर रही है। वहीं जनवरी 2023 में अमृतसर जिला में 44 नए आम आदमी क्लिनिक खोले जाने का सरकार न ऐलान भी किया है। बता दें मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों पर खोले जाने वाले इन मोहल्ला क्लीनिकों में से प्रत्येक पर 25 लाख रुपये की लागत आएगी।
जनवरी में 44 नए मोहल्ला क्लीनिकों की सौगात
वहीं डीसी सूदन ने बताया कि जनवरी में खोले जाने वाले 44 मोहल्ला क्लीनिकों में से 16 शहरी क्षेत्र में जबकि 28 देहाती क्षेत्र में खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्राइमरी सेहत केंद्रों के बुनियादी ढांचे में सुधार करके आम आदमी क्लीनिक खोले जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में पहले ही आठ आम आदमी क्लिनिक लोगों को बढ़िया सेवाएं दे रहे हैं और रोजाना प्रत्येक क्लिनिक में 100 से ज्यादा लोग अपना इलाज करवाने के लिए पहुंचते हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि सभी आम आदमी क्लीनिक 25 जनवरी तक मुकम्मल हो जाने चाहिए और इसमें किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं इन क्लीनिकों में सभी बुनियादी जरूरतों को पूरा किया जाएगा।