Punjab: दिल्ली में जारी रहेगी मुफ्त बिजली योजना, राजधानी में नहीं होगा बिजली बिल का रोना

दिल्ली की केजरीवाल सरकार जब से सत्ता के सिंहासन पर काबिज हुई है। तब से ही केजरीवाल सरकार जनता की हर परेशानी दूर कर रही है और जनता से किए वादों को एक कर पूरा कर रही है। अब चाहे वो बिजली फ्री देना का वादा हो या महिलाओं के लिए बस की यात्रा फ्री करने का वादा हो या फिर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर किया गया वादा हो। वो हर वादा पूरा कर रहे हैं। इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने दिल्ली वासियों के लिए शिक्षा भी फ्री और बेहतर कर दी है।
ताकि युवा पढ़कर दिल्ली के साथ साथ भारत का नाम रोशन करें। इन सबसे वाजे है कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली में किसी को भी कोई परेशानी नहीं होने देना चाहती है। यही वजह है कि वो समय समय पर अहम फैसले ले रहे हैं और अब जो हम आपको खबर बताने जा रहे हैं। वो दिल्ली वासियों के लिए अहम है। अगर आप दिल्ली में रहते हैं और बिजली बिल, बिजली सब्सिडी को लेकर चिंतित हैं। तो ये खबर आपके लिए अहम है।
क्योंकि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दावा किया कि बिजली पर मिल रही सब्सिडी जारी रहेगी। लेकिन अरविंद केजरीवाल सरकार की फ्री बिजली योजना के तहत सब्सिडी पाने के लिए दिल्ली के उपभोक्ताओं को दोबारा रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। दरअसल, मार्च आर्थिक वर्ष का अंतिम महीना है। ऐसे में वह तमाम लोग जो मुफ्त बिजली योजना का फायदा उठाना चाहते हैं।
उन्हें एक बार फिर से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बता दें कि सब्सिडी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इसी महीने जल्द ही शुरू की जाएगी। हालांकि ऊर्जा विभाग के मुताबिक साल 2022 में अक्टूबर और नवंबर के महीने में जिन लोगों ने सब्सिडी पाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था।उन्हें आसान प्रक्रिया के तहत दोबारा रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जाएगी।
बिजली सब्सिडी के लिए ऐसे कर सकेंगे आवेदन:
दिल्ली सरकार ने 7011311111 नंबर जारी किया है। आप इस नंबर मिस्ड कॉल या फिर Hi लिखकर भेजें। इसके तुरंत बाद एक एसएमएस आएगा। जिसमें एक लिंक होगा। उस लिंक पर क्लिक करने पर आपके वाट्सएप पर एक फार्म खुल जाएगा। आप उस फार्म को भरकर भेज दें। जिसके बाद आप सब्सिडी लेने की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे और जिनके मोबाइल नंबर बिजली के बिल के साथ पंजीकृत है। उनको दिल्ली सरकार भी मैसेज भेजेगी। आवेदन के तीन दिन बाद एसएमएस या ई-मेल से सूचना दी जाएगी कि आपकी सब्सिडी जारी है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में सभी निवासियों को 200 यूनिट बिजली बिल्कुल फ्री देती है। जबकि 201 से 400 यूनिट तक आधा रेट लिया जाता है। दिल्ली में करीब 58 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं। इसमें से 47 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलती है। वहीं, इन 47 लाख उपभोक्ताओं में से 30 लाख ऐसे उपभोक्ता हैं। जिनके बिजली के बिल जीरो आते हैं। जबकि 16 से 17 लाख उपभोक्ताओं के बिजली के बिल आधे आते हैं और ये सिलसिला आगे भी यूहीं जारी रहेगा। क्योंकि दिल्ली सरकार ने अपनी सब्सिडी को बरकरार रखने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें:Punjab: NRI लोगों को नहीं होने देंगे कोई परेशानी- मान सरकार