Advertisement

Punjab Election 2022: पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी, दूल्हा-दुल्हन भी वोट डालने पहुंचे

Punjab Election 2022

Punjab Election 2022

Share
Advertisement

Punjab Election 2022: पंजाब में विधानसभा चुनाव 2022 (PunjabElection2022) के लिए सुबह 8 बजे से मतदान जारी है। इस बीच 117 सीटों पर 2.14 करोड़ मतदाता 1304 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। मालूम हो कि दोपहर 1 बजे तक पंजाब विधानसभा चुनाव में 34.10 फीसदी मतदान और उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए 5.88 प्रतिशत मतदान हुए हैं।

Advertisement

इस बीच पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। वहीं सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई हैं। इतना ही नहीं, कई जगहों पर तो दूल्हा और दुल्हन भी वोट डालने पहुंचे। इस दौरान उन नए जोड़ों ने कहना था कि पहले वोट का फर्ज निभाएंगे, उसके बाद ही गृहस्थ के जीवन में प्रवेश करेंगे।

मालूम हो कि जीरकपुर के नाभा गांव की अर्शप्रीत कौर दुल्हन के जोड़े में वोट डालने पहुंची। इस दौरान अर्शदीप का कहना था कि मतदान सबसे महत्वपूर्ण है। इसके अलावा सुमित पाल सिंह शादी से पहले मतदान करने कपूरथला पहुंचे। वहीं उनका कहना था कि शादी बाद में, पहले वोटिंग। आपको बता दें कि गांव से लेकर शहर तक हर जगह दूल्हा-दुल्हन वोट डालने पहुंच है।

इसके साथ ही मतदान करने पहुंचे दूल्हे दुल्हनों का कहना था कि एक अच्छा नेता चुनने का मौका पांच साल बाद ही मिलता है। इसलिए इस मौके को गंवाना नहीं चाहिए। इतना ही नहीं, पोलिंग बूथ पर पहुंचे दूल्हे दुल्हनों के साथ परिजन व रिश्तेदार भी नजर आए। प्रशासन द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रशासन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी फोटो शेयर कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *