Punjab election 2022: पंजाब में 32 किसान संगठनों ने चुनाव लड़ने का किया ऐलान, इसे बनाया संगठन का चेहरा

पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए काफी सियासी हलचल देखने को मिल रही है. इस बीच किसान संगठनों ने मिलकर भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. पंजाब में 32 किसान संगठनों में से 22 संगठनों ने मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. किसान संगठनों ने पंजाब संयुक्त समाज मोर्चा नाम से पार्टी बनाई है.
117 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे किसान संगठन
बता दे कि यह संयुक्त किसान मोर्चा पार्टी सभी 117 सीटों पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी. किसानों के इस मोर्चे की का चेहरा बलबीर सिंह राजेवाल होंगे. मीडिया से बातचीत करते हुए बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा अलग-अलग विचारधारा के लोगों के साथ बना है.
हम से लोगों को बहुत उम्मीद- राजेवाल
राजेवाल का कहना है कि हम एक बहुत बड़ी लड़ाई जीतकर आए हैं. हम से लोगों की उम्मीद बढ़ गई है, हम पर लोगों का दबाव बना अगर वो मोर्चा जीत सकते हैं तो पंजाब के लिए भी कुछ कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जनता की आवाज को सुनते हुए पंजाब के लिए एक मोर्चे की घोषणा कर रहे हैं, जिसका नाम पंजाब संयुक्त समाज मोर्चा होगा.
बाकी संगठन गठबंधन को लेकर कर रहे विचार
इस दौरान उन्होंने कहा कि बाकी तीन संगठन आपस में विचार कर रहे हैं कि हमारे साथ आना है कि नहीं, उन्होंने कहा कि हम सभी सीटों पर लड़ने का विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो भी हमारे बाकी संगठन हैं, उनसे अपील करते हैं कि वो हमारे साथ आएं. उन्होंने कहा कि नए पंजाब की सृजना के लिए ऐसा करना पड़ा.
पंजाब में सियासी अटकलें जारी
बता दे, कि इससे पहले पंजाब में सियासी उठापटक देखने को मिल रही है. क्रिकेटर हरभजन सिंह के सन्यास के बाद अब भज्जी के कांग्रेस में आने की अटकलें लगाई जा रही है, हालांकि हरभजन सिंह ने इसे सिरे से खारिज कर दिया. दूसरी ओर, किसान संगठनों का आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की खबर आ रही है, लेकिन इस पर अभी किसी की कोई प्रतिक्रिया आई है.