पंजाब: 86 प्रतिशत परिवारों का बिजली बिल जीरो आने के बाद सीएम मान ने किया एक और बड़ा ऐलान, जानें

पंजाब की सरकार लगातार पंजाब की जनता को लाभ देने के लिए कई प्रयासों में जुटी हुई है। अब मुख्यमंत्री मान ने कहा कि सरकार द्वारा लोगों को हर एक बिल पर 600 यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया करवाई जा रही है, जिससे पहली बार पंजाब के 86 प्रतिशत परिवारों का बिजली बिल जीरो आया है और आने वाले महीनों में 95 प्रतिशत से अधिक परिवार मुफ्त बिजली का लाभ उठा पाएंगे। सीएम मान का यह कदम घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत है, जिनको अब तक हर महीने बिजली बिल के रूप में काफी पैसा खर्च करना पड़ता था।
सीएम मान(CM Bhagwant Mann) ने अपने कार्य की सूची और वादों को बताते हुए कहा कि हम जो वादा करते हैं, उसे पूरा भी करते हैं और साफ नीयत से किए गए कार्यों के परिणाम हमेशा अच्छे होते हैं। हमारी सरकार ने जितने भी काम किए सब पंजाब की जनता के हित के लिए किए हमारी सरकार में 86 प्रतिशत परिवारों का बिजली बिल जीरो आया पंजाब की जनता ने कभी नहीं सोचा था कि उनके घरों का बिजली बिल एक दिन जीरो आएगा लेकिन हमारी सरकार ने ये सच साबित कर के दिखाया। हमारे इस कदम से अब तो बहुत से परिवार बिजली की बचत भी करने लगे हैं, जिससे वह 600 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ ले सकें। इससे बिजली का उपभोग भी घटेगा।
राज्य में बिजली का उत्पादन बढ़ाने के लिए सीएम मान ने बताया कि अब पीएसपीसीएल को झारखंड में आवंटित हुई पछवाड़ा के पास खान कार्यशील हो गई है और इस खान से दिसंबर के पहले हफ्ते कोयले की सप्लाई पंजाब को होगी, जिससे पंजाब में बिजली की पैदावार और बढ़ेगी और पंजाब को अच्छी और कम रूपयों में बिजली की सेवा मिल पाएगी सीएम मान ने आगे कहा कि बड़े दुख की बात है कि यह खान साल 2015 से बंद पड़ी थी और हमारी सरकार ने यह खान चालू करवाने के लिए कड़े प्रयास किए, जिसके स्वरूप अब कोयले की सप्लाई शुरू होने जा रही है।
राज्य के विकास के लिए सीएम मान ने कहा कि सभी सरकारी इमारतों में सोलर पैनल स्थापित किए जाएंगे, जिससे सरकार पर बिजली बिल का बोझ भी घटेगा और पैसे की बड़ी बचत होगी।