Advertisement

पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने जाना किसानों का हाल, किए कई बड़े वादे

Share
Advertisement

चंडीगढ़: पंजाब में कुछ दिनों से हो रही बारिश से वहाँ के कई जिलों में गेहूं की फसल बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है जिसमें मोगा जिले के निहाल सिंह वाला का गांव खाई भी शामिल है। आज मोगा के निहाल सिंह वाला के गांव खाई पहुचे पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान ने खेतों में जाकर कुछ किसानों से बातचीत की और खराब हुईं फसलों का मुयावजा देने का भरोसा भी दिलाया। इस मौके पर मीडिया को जानकारी देते हुए मुखमंत्री भागवत मान ने कहा कि बेमौसम बारिश के कारण जितनी भी गेहूं की फसलों को नुकसान हुआ है उन किसानों को सरकार मुयावजा देगी।

Advertisement

मुयावजे का विवरण कुछ इस प्रकार है जिन किसानों को 33 फीसदी से लेकर 75 फीसदी तक नुकसान हुआ है उन किसानों को 6750 रुपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा दिया जाएगा और जिन किसानों को 75 फीसदी फसल का नुकसान हुआ है, सरकार उन्हें 15 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा देगी। बारिश के कारण जिन लोगों के कच्चे मकान गिर गए हैं उनको 95,100 रुपये के मुआवजा दिया जायेगा। इस बार मुयावजे की राशी को पिछली बार से 25 फीसदी बड़ाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने किसानों को दस से पन्द्रह हजार देने का सिर्फ वायदा किया था लेकिन हमारी सरकार खराब हुई फसलों की जांच करके किसानों को वायदे के अनुसार मुयावजा देगी।

सारे MLA और प्रशासन को सख्त हिदायत दी गयी है कि जिन किसानों को नुकसान हुआ है निष्पक्ष जांच कराकर मुयावजे की राशी उन्हीं किसानों को मिलनी चाहिए क्योंकि हमारी सरकार गरीब किसानों का कोई भी नुकसान नही होने देगी। एक हफ्ते के अंदर सारे रिपोर्ट मांगवा कर जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा दिया जायेगा। हम भी किसान घर से हैं किसानों को हुए नुकसान का दर्द हम समझ सकतें हैं जो मजदूर को गेहूं को उनकी कटाई से लेकर मंडी तक ले जाते हैं उनको भी 10 फिसदी मुयावजा दिया जायेगा क्योंकि उनका भी नुकसान हुआ है। किसानों और गांव के लोगो को बिनती है जब अधिकारी जांच को आएं तो उनको जो सच है बही बताएं, जिससे मौके पर मौजूद आधिकारीओ को जांच करने में आसानी हो।

हमारी सरकार ने अभी तक अस्पताल, स्कूल, और बिजली बिल के जो भी वादे किए हैं सबको पूरा किआ है और सबसे बड़ी बात पंजाब में खेती करने के लिए 1 अप्रैल से नहरों में पानी आयेगा। साथ ही कहा- अब किसानों की फसलों का बीमा भी पंजाब में होंगा ताकि किसानों फायदा मिल सके। मुख्यमंत्री ने पंजाब के किसानों से अपील कि जिनकी भी फसलों की नुकसान हो गया है वह खुदखुसी न करें सरकार हमेशा किसानों के साथ है किसानों की हर संभव मदद् करेंगे। साथ ही जागीर बराड़ आम आदमी पार्टी में शामिल को लेकर कहा कि अभी तो और भी कई बड़े नेता आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री मान के नेतृत्व वाली सरकार गरीबों के कल्याण के लिए वचनबद्ध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *