पंजाब में नशे का कारोबार करने वालों पर पुलिस का शिकंजा, 13 किलो हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

पंजाब सरकार द्वारा राज्य में नशा मुक्ति को लेकर कई तरह के अभियान चलाए जा रहे है। बता दें सरकार ने पूरे राज्य में इसके रोकथाम को लेकर कई अहम फैसले भी लिए है। इसी के मद्दे नजर पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बता दें पुलिस ने 13 किलो हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपी राजस्थान से आए हुए है। फिलहाल इस मामले की पूरी जानकारी खुद डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने साझा की है। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों के नेटवर्क की तलाश में जुट गई है।
पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन
बता दें पंजाब पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर हेरोइन लेकर आ रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर सभी जिलों की पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई थी। इस दौरान सीआईए अमृतसर ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। वही पकड़ी गई हेरोइन के पार्सल बने हुए थे। पुलिस ने बताया कि प्रत्येक पार्सल एक किलो का था। सूत्रों के अनुसार, यह हेरोइन आगे सप्लाई की जानी थी। पुलिस अब इस सारे नेटवर्क का पर्दाफाश करने में लगी है। पुलिस यह मानकर चल रही है कि इस खेप के पीछे कोई बड़ा आदमी है। फिलहाल पकड़े गए तस्करों से पुलिस गहराई से पूछताछ कर रही है।