नवजोत सिंह सिद्धू ने संभाली पंजाब कांग्रेस की कमान, पैर छूकर लिया सीएम अमरिंदर का आशीर्वाद

चंडीगढ़। नवजोत सिंह सिद्दू ने पंजाब कांग्रेस की कमान संभाल ली है। बता दें कि सिद्दू की ताजपोशी में सीएम अमरिंदर भी शामिल हुए है। वहीं सिद्दू ने पैर छूकर सीएम का आशीर्वाद लिया है। मौके पर सीएम अमरिंदर सिंह ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया।
समारोह के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि जब सोनिया गांधी ने उन्हें बताया कि वे नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाना चाहती हैं, तो उस वक्त मैंने कहा कि वह उनके फैसले का स्वागत करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं और नवजोत सिंह सिद्धू मिलकर साथ में काम करेंगे।
नवजोत सिंह सिद्धू ने संभाली पंजाब कांग्रेस की कमान
पिछले कुछ दिनों से पंजाब में चल रहे विवाद के बाद से सबकुछ ठीक होता दिखाई दे रहा है। इस बीच कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आज पंजाब कांग्रेस के प्रमुख के रूप में अपना पदभार संभाल लिया है।