फिरोजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शादी समारोह में राइफल से हवाई फायरिंग करने के आरोप में एक युवक पर केस दर्ज

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रदेश में बढ़ रहे गन कल्चर को रोकथाम के लिए कई बड़े कदम उठा रहे है। उसी के साथ सरकार ने इसको लेकर कई कड़े कदम भी उठाने के साथ प्रशासन भी इसको लेकर सख्ती अपना रही है। वहीं गन कल्चर का एक और वीडियो फिरोजपुर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद से पंजाब पुलिस कड़ी कार्रवाई में जुट गई है। बता दें, फिरोजपुर पुलिस ने शादी समारोह में राइफल से हवाई फायरिंग करने के आरोप में नंबरदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे गांव कटोरा का नंबरदार पंजाब सरकार व जिला मजिस्ट्रेट के आदेश की धज्जियां उड़ाता हुआ शादी समारोह में हवाई फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो पर पुलिस का एक्शन
बता दें फिरोजपुर पुलिस के मुताबिक एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं वायरल वीडियो में एक शादी समारोह में गांव कटोरा, थाना आरिफके जिला फिरोजपुर का नंबरदार तरसेम सिंह रात के समय लाइसेंसी रिवाल्वर और दोपहर के समय लाइसेंसी 315 बोर राइफल से हवाई फायरिंग कर रहा है। बता दें पंजाब सरकार और जिला मजिस्ट्रेट ने हथियार लेकर चलने पर पाबंदी लगाई हुई है। वहीं ऐसा कर नंबरदार कानून की धज्जियां उड़ा रहा है।