Advertisement

Ludhiana Court Blast: ब्लास्ट को लेकर एक्शन में गृह मंत्री शाह, NIA, BSF और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक

LUDHIANA BLAST

LUDHIANA COURT BLAST

Share
Advertisement

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट को लेकर केद्र सरकार एक्शन में है. शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह ने NIA, BSF और पंजाब पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बुलाई गई इस बैठक में गृह मंत्रालय के आला अधिकारियों के साथ ही पंजाब पुलि‍स, आईबी निदेशक अरविंद कुमार, CRPF और NIA प्रमुख कुलदीप सिंह और BSF के DG पंकज सिंह शामिल हुए.

Advertisement

ब्लास्ट में पाकिस्तान का हाथ !

बताया जा रहा है कि, लुधि‍याना कोर्ट में गुरुवार को बम ब्‍लास्‍ट मामले में पाकिस्तान समर्थित खालिस्तानी समूहों का हाथ है. इस संबंध में खुफिया एजेंसियों ने दावा किया है कि, उन्‍हें पुख्ता जानकारी मिली है कि इस धमाके में पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस (ISI) समर्थित खालिस्तानी समूह शामिल है.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स पंजाब में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए अपने ग्राउंड वर्कर्स को निर्देश दे रहे थे. उन्होंने कहा कि इस तरह के कई और कोशिशों को राज्य पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में नाकाम किया जा चुका है.

पंजाब के डिप्टी सीएम ने लगाया पाक पर आरोप

इससे पहले पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पंजाब पर ब्लास्ट का आरोप लगाया है. डिप्टी सीएम का कहना है कि पाकिस्तान नहीं चाहता कि पंजाब स्थिर रहे और राज्य में शांति रहे. वहीं इससे पूर्व पंजाब के पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष ने भी पंजाब में हो रही बेअदबी को लेकर पाकिस्तान को कटघरे में खड़े किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें