Advertisement

लुधियाना ब्लास्ट: आरोपी जसविंदर मुल्तानी गिरफ्तार, दिल्ली औऱ मुंबई में भी थी हमले की साजिश

Share
Advertisement

नई दिल्ली: मंगलवार को लुधियाना कोर्ट के ब्लास्ट मामले का आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मास्टरमाइंड की साजिश दिल्ली और मुंबई में भी हमले को लेकर बताई जा रही है। लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले के मास्टरमाइंड को जर्मनी में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Advertisement

लुधियाना ब्लास्ट का आरोपी जसविंदर मुल्तानी गिरफ्तार

आपको बता दें कि 23 दिसंबर को लुधियाना की जिला अदालत में बम विस्फोट हुआ था और इस विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी। इस बम विस्फोट में ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क का हिस्सा रहे एक पुलिसकर्मी पर संदेह था। उसकी लाश भी मौके पर मिली थी। राज्य में इस धमाके बाद हाई अलर्ट भी जारी कर दिया गया था।

हिरासत में प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस से जुड़ा आतंकी

जसविंदर मुल्तानी को लेकर अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में पाकिस्तान स्थित संगठनों से मिलकर सीमा पार से पंजाब में हथियार, विस्फोटक और हैंड ग्रेनेड भेजने के काम में संलिप्त रहा है। इसके चलते ही वह एजेंसियों के राडार पर आया था। तस्करी के इन्हीं हथियारों के जरिए मुल्तानी पंजाब में आतंकी गतिविधियों की साजिश रच रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *