Advertisement

पंजाब को अपराध मुक्त करने के लिए मान सरकार कर रही हर संभव प्रयास, पुलिस कर रही अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

Share
Advertisement

पंजाब को अपराध मुक्त राज्य बनाने के लिए मान सरकार हर संभव प्रयास करने में लगातार जुटी हुई है। इसके लिए अब राज्य पुलिस ने भी अब अपनी कमर कस ली है। पंजाब पुलिस ने नाकों को हाईटेक करने की तैयारी कर ली है। पुलिस का कहना है कि राज्य के विभिन्न स्थानों पर सभी नाकों को हाईटेक किया जाएगा।

Advertisement

एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (एडीजीपी) लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला ने सीपीज व एसएसपी को अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में खास तौर पर रात के समय पुलिस चौकियों को विस्तार करने और हर एक नाके पर अधिक से अधिक वाहनों की चेकिंग करने की हिदायत भी दी है जिससे आपराधिक गतिविधियों को रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी सलाह दी कि सभी नाकों के दरमियान इस तरीके के साथ तालमेल किया जाना चाहिए कि किसी भी घटना की सूचना मिलने पर तुरंत सक्रिय हो जाए।

उधर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि राज्य सरकार पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और राज्य का सांप्रदायिक सद्भाव भंग करने वाले असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलेगी। सीएम मान ने कहा कि राज्य में कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुईं लेकिन फिर भी हमारी सरकार ने पंजाब में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *