Advertisement

Bathinda Station में फायरिंग करने वाला गिरफ्तार चार जवानों की गई थी जान  

Bathinda Station

Bathinda Station

Share
Advertisement

Bathinda Firing: पिछले बुधवार को बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में चार जवानों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले को बठिंडा पुलिस ने सुलझा लिया है। बता दें पंजाब पुलिस ने घटना के चश्मदीद नगर दिसाई मोहन को गिरफ्तार किया है। आपसी रंजिश की वजह से उसने चार जवानों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Advertisement

एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि उक्त घटना की पंजाब पुलिस की टीम जांच कर रही थी। जांच के दौरान जब चश्मदीद गनर दिसाई मोहन को जांच में शामिल कर सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसने अपने निजी कारणों के कारण चारों जवानों की हत्या के लिए पहले राइफल चोरी कर उसी राइफल से चारों की गोलियां मारकर हत्या कर दी।

सीसीटीवी फुटेज से मिले क्लू

पुलिस और अधिकारियों ने घटना के बादे कैंट के हर गेट की सीसीटीवी फुटेज चेक की तो ये साफ हो गया की जवानों की हत्या के लिए कोई बाहर से दाखिल नहीं हुआ था बल्कि अंदर से ही कातिल आए थे। अफसरों की जांच से ये साबित हो गया है कि जवानों की हत्या किसी बाहर के व्यक्ति ने नही था बल्कि कोई अंदर से ही था।  

चश्मदीद वार्ड कर्मी ने कुर्ता पायजामा पहने दो लोगों के आने की बात कही थी

घटना के चश्मदीद वार्ड के कर्मी ने यूनिट के मेजर शुक्ला को बताया था कि दो व्यक्ति सफेद कुर्ता पायजामा पहनकर आए थे और हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गए थे। इस मामले में थाना कैंट पुलिस ने मेजर शुक्ला के बयान पर दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था।

घटना वाली शाम को सेना ने छावनी के जंगलों से एक इंसास राइफल बरामद कर ली थी। जिसको फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। वहीं सेना ने बडे़ स्तर पर सर्च अभियान चलाया। हेलीकाप्टर और ड्रोन से कैंट के जंगलों की जांच की लेकिन आरोपियों के बारे में अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। हालांकि बताया जा रहा कि दिल्ली स्थित सेना हेडक्वार्टर से आई एक टीम भी जांच कर रही है।

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: रमन सरकार में ‘फर्जी एनकाउंटर, बस्तर की पहचान, डरते थे सैलानी- CM बघेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *