कपूरथला में जल्द मॉडर्न क्रिकेट स्टेडियम की सुविधा, मिल सकेंगे ये लाभ

पंजाब सरकार लगातार राज्य को नई नई सौगात देने में जुटी हुई है। अब सीएम मान ने पंजाब के दोआबा में मॉडर्न क्रिकेट स्टेडियम बनाने का ऐलान किया है और ये स्टेडियम अगले साल रेल कोच फैक्ट्री में बनकर तैयार हो जाएगा। बता दें करीब 4 करोड़ रुपए की लागत से ये मॉडर्न क्रिकेट मैदान अपग्रेड किया जा रहा है और 5-5 हजार की धनराशि से कैपेसिटी के 2 पैवेलियन भी बनाए जा रहे हैं। बता दें ये मॉडर्न क्रिकेट स्टेडियम बीसीसीआई के माहिरों की देखरेख में 6 माह में बनाया जाएगा।
हालांकि बता दें कि इस मैदान पर पहले से ही एक क्रिकेट एकेडमी चल रही है और कैंप भी लग रहे हैं। लेकिन इस नए मॉडर्न क्रिकेट स्टेडियम बन जाने के बाद पैवेलियन में रणजी और नेशनल इवेंट भी हो सकेंगे। इससे जालंधर की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को भी बूस्ट मिलेगा और जालंधर की बस्ती के लोगों को काम मिलेगा।बीसीसीआई के माहिरों की देखरेख में 6 माह में बनेगा
खेल इंडस्ट्री को मिलेगा बूस्ट
खेल उद्योग संघ के कन्वीनर रविंदर धीर कहते हैं, जालंधर से बने तमाम खेल सामान दूसरे राज्यों में खपत होते हैं। अगर आरसीएफ में बड़े मैच होने लगें तो जालंधर की मार्केट को फायदा होगा। जालंधर सिटी के अंदर बस्ती नौ की खेल सामान मार्केट से 2 किमी और स्पोर्ट्स एंड सर्जिकल काम्प्लेक्स से 4 किमी दूर बर्ल्टन पार्क स्पोर्ट्स हब प्रस्तावित है।