Advertisement

कपूरथला में जल्द मॉडर्न क्रिकेट स्टेडियम की सुविधा, मिल सकेंगे ये लाभ

Share
Advertisement

पंजाब सरकार लगातार राज्य को नई नई सौगात देने में जुटी हुई है। अब सीएम मान ने पंजाब के दोआबा में मॉडर्न क्रिकेट स्टेडियम  बनाने का ऐलान किया है और ये स्टेडियम अगले साल रेल कोच फैक्ट्री में बनकर तैयार हो जाएगा। बता दें करीब 4 करोड़ रुपए की लागत से ये मॉडर्न क्रिकेट मैदान अपग्रेड किया जा रहा है और 5-5 हजार की धनराशि से कैपेसिटी के 2 पैवेलियन भी बनाए जा रहे हैं। बता दें ये मॉडर्न क्रिकेट स्टेडियम बीसीसीआई के माहिरों की देखरेख में 6 माह में बनाया जाएगा।

Advertisement

हालांकि बता दें कि इस मैदान पर पहले से ही एक क्रिकेट एकेडमी चल रही है और कैंप भी लग रहे हैं। लेकिन इस नए मॉडर्न क्रिकेट स्टेडियम बन जाने के बाद पैवेलियन में रणजी और नेशनल इवेंट भी हो सकेंगे। इससे जालंधर की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को भी बूस्ट मिलेगा और जालंधर की बस्ती के लोगों को काम मिलेगा।बीसीसीआई के माहिरों की देखरेख में 6 माह में बनेगा

खेल इंडस्ट्री को मिलेगा बूस्ट

खेल उद्योग संघ के कन्वीनर रविंदर धीर कहते हैं, जालंधर से बने तमाम खेल सामान दूसरे राज्यों में खपत होते हैं। अगर आरसीएफ में बड़े मैच होने लगें तो जालंधर की मार्केट को फायदा होगा। जालंधर सिटी के अंदर बस्ती नौ की खेल सामान मार्केट से 2 किमी और स्पोर्ट्स एंड सर्जिकल काम्प्लेक्स से 4 किमी दूर बर्ल्टन पार्क स्पोर्ट्स हब प्रस्तावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *