Advertisement

सीएम मान ने गुजरात में किया शक्ति प्रदर्शन, भाजपा पर साधा निशाना

Share
Advertisement

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को गुजरात में रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया। रोड शो के दौरान लोगों की भारी भीड़ देखकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि गुजरात में बदलाव की हवा चल रही है और आम आदमी पार्टी भारी बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी। पिछले 27 साल से सत्ता पर काबिज भाजपा का आगामी विधानसभा चुनाव में हार निश्चित है। गुजरात के उंबरगांव में एक रोड शो में सभा को संबोधित करते हुए सीएम मान ने कहा कि सडक़ों पर लोगों की भारी भीड़ बताती है कि गुजरात के लोग आप नेताओं पर अपार प्यार बरसा रहे हैं। गुजरात के लोग इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए तैयार हैं।

Advertisement

ओपिनियन पोल के सर्वे पर निशाना साधते हुए सीएम मान ने कहा कि इन सर्वे में आम आदमी पार्टी दिखाई नहीं देती, क्योंकि हम सर्वे में नहीं सीधे सरकार में आते हैं। हम पंजाब के एग्जिट पोल में भी नहीं आए थे, लेकिन 117 में से 92 सीटें जीतकर हमने सरकार बनाई। मुझे पूरा विश्वास है कि गुजरात के लोग भी दिल्ली और पंजाब के इतिहास को दोहराएंगे। पक्षपातपूर्ण बहस पर दुख व्यक्त करते हुए सीएम मान ने लोगों से अपील की कि वे रात आठ बजे के बाद समाचार चैनलों पर डिबेट न देखें, क्योंकि वह जहरीले होते हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात के लोग ही उनके समाचार चैनल हैं और वे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आप का प्रचार कर रहे हैं।

गुजरात के उंबरगांव में गुजरातियों का उत्साह देखकर खुशी हुई… आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों का उत्साह और विश्वास इस बात की गवाही है कि गुजरात बदलाव के लिए तैयार है… क्रांति ज़िंदाबाद..!

आज हमारा दूसरा चरण था गुजरात का कपराडा जहां गुजरातियों का जुनून दिख रहा था लोग बीजेपी से इतने तंग आ चुके हैं उनके लिए उम्मीद की किरण आम आदमी पार्टी बनकर आई है। गुजरात में बदलाव निश्चित रूप से कुछ ही दिनों में नया सूरज उगने वाला है। इंकलाब जिंदाबाद…!

गुजरात में बदलाव का अँधेरा चल रहा है धरमपुर के लोग अपने पुराने घरों से निकल आए हैं। हर जगह बड़ी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। निश्चित तौर पर गुजरात ने मन बना लिया है। इस बार ‘झाड़ू” चलेगी और ‘कमल’ का सफाया तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *