Advertisement

SYL के मुद्दे पर सीएम मान और सीएम मनोहर लाल ने दिल्ली के केंद्रीय जल मंत्री के साथ की बैठक, जानें क्या हुई बात

Share
Advertisement

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कल (SYL)  सतलुज यमुना लिंक नहर को लेकर कल दिल्ली में केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की और बैठक में सीएम मान ने कहा कि हमारे पास किसी को देने के लिए गंदा पानी की एक बूंद भी नहीं है इसलिए केंद्र सरकार के सामने “SYL” को बदलकर “YSL” की मांग की यमुना से सतलुज को पानी दिया जाए।

Advertisement

वहीं सीएम मनोहर लाल ने कहा कि SYL मुद्दे में हम अभी तक निष्कर्ष पर नहीं बढ़ पाए हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री का कहना है कि उनके पास पानी नहीं है, पहले पानी का बंटवारा हो। पानी के बंटवारे का काम ट्रिब्यूनल का है और उसके फैसले के अनुसार बांट लेंगे। पहला विषय है कि SYL बननी चाहिए।

सीएम मान ने बैठक में कहा कि जो हमारे पास नहीं है उसे हम कैसे दे सकते हैं। हमारे पास सरप्लस पानी की एक बूंद भी नहीं है। SYL का समाधान YSL है। जिससे हरियाणा को भी पानी मिलता है, हमारे पास सरप्लस पानी भी सतलुज आ जाए पर यह मामला बादल साब और देवीलाल के जमाने में शुरू हुआ…कप्तान ने 1981 में चांदी की नोक से कपूरी पर वार किया था और आज कह रहे हैं कि हम से सलाह लें…जिन्होंने देश की भलाई के लिए ऐसा किया पंजाब के लोग बीजे अब हम उनसे सलाह लेते हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *