डां वतन पंजाब दियां’ कार्यक्रम के समापन में पहुंचे सीएम मान सिंह, युवाओं की रगों में भरा जोश

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह आज कल कई कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि वह गुरू नानक स्टेडियम में ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। इतना ही नहीं वहा का नजारा बहुत सुंदर है। स्टेडियम को रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया। खबर तो ये भी है कि इस खास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के साथ उनकी धर्मपत्नी गुरप्रीत कौर भी मौजूद रहीं।
वहीं खेल मंत्री गुरमीत मीत हेयर ने भी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया । खेल मंत्री मीत हेयर ने कहा कि ‘युवाओं को खेल के मौके सरकार देती रहेगी। आने वाले समय में इससे भी बेहतर खेलों के समारोह करवाए जाएंगे। नशा से दूर करने के लिए युवाओं को खेलों के साथ जोड़ने का यह बेहतर तरीका है।
आज खेलों का समापन है, लेकिन ये खेल समारोह हर वर्ष इसी तरह चलते रहेंगे। पुरातन खेलों को जीवित करने की सरकार पूरी कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में CM ने कहा कि खेलों से हमें अपनी मिट्टी से जुड़ कर रहना है। खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए सरकार भरपूर प्रयास करेगी ताकि पंजाब के युवा नशा छोड़ खेलों में रुची लें और फिर से पंजाब को रंगला पंजाब बनाया जा सके।