चुनाव से पहले बेअदबी और बम विस्फोट पंजाब की शांति भंग करने की साजिश: अरविंद केजरीवाल

पंजाब: पंजाब के गुरदासपुर में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 2015 में हुए बेअदबी कांड में आज तक दोषियों को सजा नहीं मिली। पंजाब की सरकारें संदेश दे रही हैं कि ये चलता रहेगा, हम कुछ नहीं करेंगे और हम तुम्हारे साथ खड़े हैं।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बोले कि आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो हम 6 महीने में पंजाब से नशा खत्म कर देंगे।
चन्नी सरकार कमजोर सरकार: अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि पुलिस भर्ती पैसे ले-देकर होती है, हम इसे और पुलिस के कामकाज में दखल को बंद करेंगे। बेअदबी और बम ब्लास्ट के सभी पुराने कांड की जांच कराएंगे और मास्टरमाइंड को जेल में चक्की पिसवाएंगे। बॉर्डर के एक-एक इंच की सुरक्षा करेंगे।
वहीं धारीवाल (गुरदासपुर) में जनसभा को संबोधित करते हुए AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बोले कि कुछ लोग चुनाव से पहले पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। पिछली बार भी ऐसा ही हुआ। 2017 चुनाव से पहले मॉल में बम ब्लास्ट हुआ, 2015 में बेअदबी की गई। दोषियों को आज तक सजा नहीं मिली।
AAP के राष्ट्रीय संयोजक बोले अगर AAP की सरकार आएगी तो किसी भी धर्म ग्रंथ की बेअदबी नहीं करने दी जाएगी… आम आदमी पार्टी पंजाब को एक अच्छी, ईमानदार, सख़्त और स्थिर सरकार देगी। जब ऐसी सरकार होगी तभी बेअदबी रुकेगी। तभी न्याय मिलेगा।