Advertisement

एक रूपए प्रति किलो हुई शिमला मिर्च, सड़कों पर फेंक रहे हैं किसान

Share
Advertisement

पंजाब के मानसा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ किसान भारी मात्रा में शिमला मिर्च फेंक रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस वक्त पंजाब में शिमला मिर्च की कीमतों में काफी ज्यादा गिरावट आ गई है। इस वजह से शिमला मिर्च को उपजाने वाले किसान काफी ज्यादा परेशान हैं।

Advertisement

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है। किसानों की लाखों की फसल बर्बाद हो गई है। इसके बाद भी किसानों की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। बता दें कि अधिक पैदावार होने के कारण किसानों की फसल को मंडी में इतना भाव नहीं मिल रहा हैं, जिससे किसान अपनी आपूर्ति कर सकें।

इस वक्त पंजाब में सबसे कम दामों पर अगर कोई सब्जी बिक रही है तो वो है शिमला मिर्च, जिसके दाम इतने ज्यादा कम हो गए हैं कि नाराज किसान शिमला मिर्च को सड़कों पर फेंक रहे हैं। इसी कारण पंजाब के मानसा में भी कुछ किसानों ने सड़क पर शिमला मिर्च फेंक दी। इसका वीडिया पास खड़े लोगों ने बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

एक रूपए किलो हुई शिमला मिर्च

इस बार पंजाब में शिमला मिर्च की अच्छी पैदावार की गई थी। लेकिन अब व्यापारी किसान से शिमला मिर्च मात्र 1 रूपए किलो खरीद रहे हैं। मंडी में किसानों की शिमला मिर्च के दाम 1 रूपए किलो से ज्यादा नहीं लगाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Punjab: पुलिस ने सुलझाई मानव बलि के केस की गुत्थी, दो दबोचे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *