Advertisement

पंजाब कांग्रेस के एक और नेता को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जान का खतरा, पढ़ें पूरी खबर

Share
Advertisement

पंजाब में अब कांग्रेस नेता गुरसिमरन सिंह मंड को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जान का खतरा है। खुफिया एजेंसी आईबी की रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया है। मंत्रालय ने उन्हें Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दे दी है। कनाडा में छिपा बैठा गैंगस्टर गोल्डी बराड़ उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा था। गुरसिमरन सिंह मंड गैंगस्टर, कट्टरपंथियों और खालिस्तानियों के खिलाफ आवाज उठाते रहते हैं। वह लुधियाना में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक हैं।

Advertisement

अमृतसर में पिछले साल 4 नवंबर को राजनीतिक दल शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हथियारबंद बदमाशों ने दिन दहाड़े हत्या कर दी थी। यह घटना अमृतसर में गोपाल मंदिर के सामने हुई थी, जब वह धरना दे रहे थे। उनकी हत्या के बाद लुधियाना में कांग्रेस नेता गुरसिमरन सिंह को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जान से मारने की धमकियां मिलने लगी थी। उन्होंने विदेशी मोबाइल नंबर से फोन व व्हाटसएप पर धमकियां दी जा रही थीं। कांग्रेस नेता ने इसकी स्थानीय थाने में शिकायत भी दर्ज करा दी थी।

शिकायत में उन्होंने बताया था कि उनसे कहा गया कि तू भी अपने रब नू याद कर लै, हुण तेरी वारी है, बहुत गलत बोल लेआ। सूरी गया, तू तैयार रहे। जिनी सिक्योरिटी चाहिदी लै ला, तैनू भी गोली मारांगे। तू अब अपने रब को याद कर ले। अब सूरी गया, तू तैयार रह। तेरे पीछे लगा हूं, तू कितने दिन जिंदा रहेगा। तेरे सिर में गोली मारेंगे, चाहे जितनी सुरक्षाकर्मी लेले। उन्होंने यह भी बताया था कि 21 और 22 अक्टूबर को भी उन्हें ऐसी ही धमकी मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *