सब गिरफ्तार हो गए सिवाय अमृतपाल के, HC से पंजाब सरकार को फटकार

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस की पकड़ से दूर है। वहीं पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि अमृतपाल अभी फरार है। इस पर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को पटकार लगाते हुए पूछा कि 80 हजार पुलिस वाले क्या कर रहे थे? इस पर पंजाब पुलिस ने कोर्ट को बताया कि अमृतपाल पर NSA के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दरअसल अमृत सिंह केस में सुनवाई करते हुए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा कि पंजाब सरकार का खुफिया तंत्र पूरी तरह फेल है। इस पर जस्टिस एनएस शेखावत ने पूछा कि अमृतपाल सिंह पर NSA क्यों लगाया गया है। पूरे ऑपरेशन की योजना बनाई गई थी फिर अमृतपाल कैसे भाग गया। उसके अलावा सभी लोग गिरफ्तार कर लिए गए। कोर्ट ने कहा कि हमें पुलिस की कहानी पर भरोसा नहीं है।
इस पर पंजाब सरकार की ओर से पेश हुए कटॉर्नी जनरल विनोद घई ने कहा कि पुलिस के पास भले ही हथियार थे, लेकिन हमें बल प्रयोग करने से रोक दिया गया। कुछ मामले इतने संवेदनशील होते हैं। कि हम कोर्ट में उसकी व्याख्या नहीं कर सकते है। हम अमृतपाल को अरेस्ट करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।