राज्यों के अधिकारों पर डाका है बिजली संशोधन बिल 2021: भगवंत मान

पंजाब: आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान ने कहा कि बिजली संशोधन बिल 2021 राज्यों के अधिकारों पर डांका है। बिजली संशोधन बिल राज्यों के अधिकारों पर एक और हमला है। साजिश के तहत कृषि क्षेत्र को बेहद महंगा किया जा रहा, ताकि किसान कॉर्पोरेटस के सामने आत्म समर्पण कर दे। विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि प्रस्तावित बिजली संशोधन बिल किसानों समेत सभी वर्गों की बिजली सब्सिडी को छीन लेगा।
साजिश के तहत कृषि क्षेत्र को बेहद महंगा किया जा रहा, ताकि किसान कॉर्पोरेटस के सामने आत्म समर्पण कर दे
आम आदमी पार्टी मुख्यालय में पंजाब के अध्यक्ष भगवंत मान और पंजाब के प्रभारी और दिल्ली से विधायक जरनैल सिंह ने प्रस्तावित बिजली संशोधन कानून को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर तीखे हमले किए। सांसद भगवंत मान ने मोदी सरकार की ओर से संसद में पेश किए जा रहे बिजली संशोधन बिल 2021 को किसानों और गरीबों पर एक ओर वित्तीय हमला और राज्यों के अधिकारों पर बड़ा डांका बताया है।
मोदी सरकार किसानों को बदले की भावना के साथ परेशान कर रही
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों को बदले की भावना के साथ परेशान कर रही है। इसी सिलसिले में हवा प्रदूषण बिल लाया जा रहा है। आम आदमी पार्टी काले कृषि कानूनों के साथ-साथ बिजली संशोधन बिल और हवा प्रदूषण बिल का संसद से सड़क तक बुलंद आवाज के साथ विरोध जारी रखेगी। रिपोर्ट- कंचन अरोड़ा