Advertisement

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान बेंगलुरु में वार्षिक बेंगलुरु टेक-सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

Share
Advertisement

नई दिल्लीः उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (Vice President M. Venkaiah Naidu) ने अपनी चार दिवसीय दौरे पर बेंगलुरु (Bangalore) में है। उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान कई अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लिया है।

Advertisement

इसी दौरान उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नाय़डु आज बेंगलुरु में तीन दिनों तक चलने वाले वार्षिक बंगलुरू टेक-सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। जानकारी के मुताबिक इस सम्मेलन में कई मंत्री शामिल होंगे।

बता दें कि इस्राइल के प्रधानमंत्री नाफ़्ताली बेनेट (Naftali Bennett) और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) वर्चुअल माध्यम से इस उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।

मालूम हो कि इसी दौरान कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, केन्द्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रानिक और प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी इस विशेष उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस आयोजन का 24वां संस्करण हाईब्रिड फॉर्मेट में हो रहा है। जानकारी के मुताबिक इसमें 30 देश हिस्सा ले रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *