यूपी: इन जिलों की नदियां उफान पर, गंगा-यमुना किनारे के गांवों में अलर्ट जारी

लखनऊ/प्रयागराज। पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश ने काफी तबाही मचाई है। पहाड़ से लेकर प्लेन तक बारिश ने हाहाकार मचा दिया है। कई जगहों पर बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है तो कई जगहों पर बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया गया है।
बता दें कि यूपी में भी बारिश ने भारी तबाही मचाई है और अब यूपी के 12 जिलों की नदियां उफान पर है। प्रयागराज, बाराबंकी, झांसी, अयोध्या, कुशीनगर, गोरखपुर, बहराइच, लखीमपुर, आजमगढ़ समेत कई जिलों में नदियों का जल-स्तर काफी बढ़ने लगा है जिससे बाढ़ की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग की अगर मानें तो शनिवार को दोपहर तक बिहार से सटे जिलों और बुंदेलखंड में बारिश होनी है। वैसे तो प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अगले तीन-चार दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी लेकिन पूर्वांचल के जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है। सोनभद्र, चंदौली, बनारस, जौनपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी और फतेहपुर में कई जगहों पर आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, बांदा, महोबा, हमीरपुर, संभल, अमरोहा और ललितपुर में बारिश का अनुमान लगाया गया है। इसके अलावा चंदौली, गाजीपुर, बलिया, मऊ और सोनभद्र में भी दोपहर तक बारिश की तेज संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने किया एलर्ट
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 4 अगस्त तक पूरे प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर बारिश जारी रहेगी और इस दौरान हवा के बदले रुख से मौसम भी सुहावना रहेगा। एक तरफ जहां बारिश की वजह से गर्मी से राहत मिली है तो वहीं नदियों का जलस्तर बढ़ने की वजह से बाढ़ का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।
इससे पहले पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 15 जिलों में बारिश दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा 93 मिलीमीटर बारिश इटावा में दर्ज की गई है। आगरा में 39 मिलीमीटर जबकि झांसी में 12 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है। बनारस में 10 मिलीमीटर जबकि अलीगढ़ में 6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मुजफ्फरनगर में 8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
जिला प्रशासन ने अलर्ट किया जारी
जिला प्रशासन ने प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी के किनारे बसे गावों को अलर्ट कर दिया है। इसके साथ ही बाढ़ के किसी संभावित चुनौती से निबटने के लिए संगम में जलपुलिस के साथ ही एसडीआरएफ की फ्लड कंट्रोल यूनिट को भी तैनात कर दिया गया है। सिंचाई विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।