Advertisement

बंगाल की खाड़ी में तैयार हो रहा चक्रवाती तूफान ओडिशा-आंध्र के तट से टकराएगा, NDRF की 18 टीमों को किया तैनात

Share
Advertisement

नई दिल्ली: पिछले कुछ महीनों से पहले यास तूफान ने देश के तटीय क्षेत्रों में काफी तबाही मचाई थी। इसके साथ ही अब बंगाल की खाड़ी में एक और तूफान तैयार हो रहा है। जानकारी के अनुसार यह तूफान गुलाब बन कर आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों को डूबाने की तैयारी कर रहा है।

Advertisement

मालूम हो कि चक्रवाती तूफान गुलाब आज शाम ओडिशा के कलिंगपट्टनम और गोपालपुर में तट से टकराने की संभावना है। साथ ही इस तूफान की रफ्तार 95 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। वहीं, चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ के खतरे को देखते हुए उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के तटीय इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

बता दें कि मौसम विभाग ने बहुत तेज बारिश की संभावना जताई है। इसी दौरान चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए NCMC ने आपात बैठक की है। इसके साथ ही आंध्र और ओडिशा के प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ की 18 टीमों को तैनात किया गया है। सेना और नौसेना के बचाव टीमों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना है। जिसके चलते अगले 12 घंटे में तूफान के तेज होने की संभावना है। उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के तट से आज शाम 75 से 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरने की आशंका है। इसालिए इन इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

ओडिशा के 7 जिले प्रभावित

आज शाम तूफान का सबसे ज्यादा असर ओडिशा के गोपालपुर से आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के बीच रहने का अनुमान है। इसके अंतर्गत ओडिशा के 7 जिले गजपति, गंजम, रायगढ़, कोरापुट, मलकानगिरी, नबरंगपुर, कंधमाल और आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम और गोपालपुर प्रभावित हो सकते हैं।

जानकारी के अनुसार यह तूफान भारत के दो राज्यों ओडिशा और आंध्र प्रदेश में ज्यादा सक्रिय है। लेकिन इसका असर देश के और भी कई राज्यों में हो सकता है। जिनमें मौसम विभाग ने गरज के साथ भारी बारिश की भविष्यवाणी की संभावना जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *