Advertisement

हिमाचल के ऊना से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, सभी यात्री सुरक्षित

Share
Advertisement

देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेनों में से एक वंदे भारत एक्सप्रेस कि कुल 5 ट्रेनें अब पूरे भारत में विभिन्न मार्गों पर चलाई जा रही है। वहीं इन सभी ट्रेनों को खुद प्रधानमंत्री मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। लेकिन आए दिन इस ट्रेन से जुड़ी कुछ न कुछ घटना सामने आती ही रहती है। बता दें दिल्ली से हिमाचल के ऊना जिले के अंब-अंदोरा के बीच चलने वाली वंदे भारत पर पथराव करने की घटना सामने आई है।

Advertisement

वंदे भारत पर पथराव

फिलहाल जानकारी के मुताबिक ये बताया गया है कि शनिवार को प्रवासी श्रमिकों के बच्चों ने रेलवे स्टेशन से आगे फाटक पर बने एक पुल से गुजरती वंदे भारत पर निशाना लगाकर पत्थरबाजी किया है। हालांकि, इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं पहुंची है। वही रेलवे पुलिस फोर्स ने स्थानीय लोगों की मदद से फौरन बच्चों को दबोच लिया है। वहीं उनके परिजनों को भी तलब किया गया है।

हालांकि इस मामले को लेकर अजनोली स्थित रेलवे फाटक पर काफी गहमागहमी का माहौल रहा। जहां रेलवे पुलिस फोर्स के अधिकारी और कर्मचारी इन बच्चों को ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने की हिदायत देते दिखाई दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *