Advertisement

School Re-open: कश्मीर में कोरोना से बंद सभी स्कूल फिर से खुले, स्कूलों में ऑफलाइन मोड में नियमित क्लास शुरू

School Re-opening

Kashmir School Re-opening

Share
Advertisement

School Re-opening: देशभर में फैली महामारी कोरोना के चलते सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया था। हालांकि एक बार फिर से कोविड संक्रमण में कमी दर्ज की जा रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए कोरोना प्रतिबंधों में ढील दी गई। वहीं, कश्मीर में सभी सरकारी और निजी स्कूल (Government and Private Schools) 26 महीने से अधिक समय के अंतराल के बाद खुले गए हैं।

Advertisement

मालूम हो कि स्कूलों में ऑफलाइन मोड में नियमित क्लास शुरू हो गई हैं। आपको बता दें कि जम्मू में 14 फरवरी से चरणबद्ध तरीके से स्कूल और उच्च शिक्षण संस्थान फिर से खुल गए, जबकि कश्मीर में डिग्री कॉलेज भी 15 फरवरी से फिर से खुल गए। दरअसल साल 2020 के दौरान कोरोना संक्रमण के प्रकोप के चलते सभी स्कूल बंद गए थे। जिसके बाद करीब 2 साल के बाद नियमित ऑफलाइन कक्षाओं को दोबारा शुरू किया गया।

इसके साथ ही सरकार द्वारा स्कूलों को सलाह दी गई है कि वे स्कूल के दोबारा खुलने पर बच्चों को सहायता प्रदान करने के अलावा औपचारिक स्कूली शिक्षा के लिए छात्रों के सुचारू संक्रमण को सुनिश्चित करें। साथ ही सरकारी और निजी क्षेत्र के स्कूलों ने स्कूल परिसर की साफ-सफाई और स्वच्छता सुनिश्चित करके स्कूलों को खोल रहे हैं। वहीं स्कूल खुलने से छात्रों के साथ ही अभिभावकों में भी खुशी का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *