Advertisement

राज कुंद्रा भी नीरव मोदी की तरह भाग सकते हैं विदेश, न दी जाए जमानत- कोर्ट से मुंबई पुलिस

Raj Kundra

Share
Advertisement

मुंबई: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा को ऐप्स के जरिए अश्लील साम्रगी बनाने के आरोप में मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई को गिरफ़्तार किया था। जिसके चलते उनकी ओर से कोर्ट में ज़मानत के लिए अर्ज़ी लगाई गई थी। ज़मानत याचिका का विरोध करते हुए मुंबई पुलिस ने कोर्ट से कहा है कि अगर उसे ज़मानत मिलती है तो इससे समाज में गलत संदेश जाएगा। पुलिस ने ये भी कहा कि ज़मानत मिलने पर नीरव मोदी और चौकसी की तरह वो भी देश छोड़ कर भाग सकते हैं क्योंकि उनके पास ब्रिटेन की नागरिकता है।

Advertisement

कुंद्रा की ओर से लगाई गई याचिका में कहा गया है कि पुलिस ने अप्रैल में इस मामले में जो चार्जशीट पेश की थी, न तो उसमें उनका नाम था और न ही एफआईआर में। चार्जशीट में नामित आरोपी ज़मानत पर बाहर हैं। अदालत ने पहले भी उनकी ज़मानत को खारिज़ करने में गलती की थी।

याचिका को किया जाए रद्द

याचिका में ये भी कहा गया है कि पूरा आदेश अनुमानों पर आधारित है और इसे रद्द किया जाना चाहिए। मजिस्ट्रेट यह समझने में विफल रहे हैं कि आवेदक के खिलाफ कथित अपराध में उनकी संलिप्तता दिखाने के लिए कोई सामग्री नहीं है। वहीं इस याचिका के जवाब में मुंबई पुलिस ने कहा है कि यह अपराध गंभीर प्रवृत्ति का है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कि बनाए गए सभी वीडियो आखिर कहाँ अपलोड किए गए हैं?

पुलिस ने कोर्ट से कहा है कि अगर आरोपी को जमानत दी जाती है तो वह ऐसे आपत्तिजनक वीडियो को अपलोड करके अपराध करना ज़ारी रख सकता है। यह न केवल हमारी संस्कृति को प्रभावित करेगा बल्कि हमारे समाज में गलत संदेश भी देगा। पुलिस ने यह भी कहा है कि इस मामले में राज कुंद्रा का, आरोपी प्रदीप बख्शी से संबंध है। उन्होंने उससे संपर्क करने और बाद में जांच से बचने की कोशिश भी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *