Advertisement

पीएम मोदी और विश्व के अन्य नेताओं ने इटली में ट्रेवी फाउंटेन का किया दौरा, जी-20 शिखर सम्मेलन के दूसरे सत्र में लेंगे हिस्सा

Share
Advertisement

नई दिल्लीः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जलवायु परिवर्तन पर जी20 शिखर सम्मेलन के दूसरे सत्र में होंगे शामिल। बता दें कि रोम में आज जी-20 सम्‍मेलन के आखिरी दिन सदस्य देशों के नेता जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण तथा स्‍थायी विकास जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।

Advertisement

मालूम हो कि, कल सम्‍मेलन के दौरान वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था (Global Economy) और स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में एक सत्र आयोजित किया गया था। जिसके अंतर्गत जी-20 देशों ने इन मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए थे।

वहीं, भारत (India) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने चल रही महामारी कोरोना वायरस (corona virus) के खिलाफ संघर्ष में भारत के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्‍होंने एक स्‍वास्‍थ्‍य के भारत के लक्ष्‍य को स्‍पष्‍ट किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि यह मिशन भविष्‍य में जानलेवा कोरोना वायरस जैसे संकटों से निपटने में विश्‍व की शक्ति बन सकता है। पीएम मोदी ने कहना है कि भारत अगले वर्ष के अंत तक पांच अरब कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *