Advertisement

तमिलनाडु में भारी बारिश से लोगों को हो रही परेशानी, मौसम विभाग ने 15 जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

Share
Advertisement

नई दिल्लीः तमिलनाडु और कई अन्य जिलों में भारी बारिश के कारण वहां के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य में हो रही लगातार तेज बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया है। जहां रिहायशी इलाकों में घुसे पानी को पंपों के द्वारा निकाला जा रहा है।

Advertisement

मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने तमिलनाडु के करीब पंद्रह जिलों के लिए दो दिनों का रेड अलर्ट (red alert) जारी किया है। जबकि 29 नवंबर को दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से तेज बारिश (heavy rain) होने की संभावना है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग की माने तो इसके अगले 48 घंटों के दौरान और अधिक गहराने तथा पश्चिम उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।
दरअसल, भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इससे पहले भी आपको बता दें कि मौसम विभाग ने तूतीकोरिन, तिरुनेलवेली, तेनकासी, रामनाथपुरम और तमिलनाडु के कुछ और जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग की ओर से जारी रेड अलर्ट जिलों में एहतियात के तौर पर शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *