weather update: मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम क्षेत्रों में तेज शीत लहर की जताई आशंका, दिल्ली में हो सकती है भारी बारिश

नई दिल्लीः देश के कई राज्यों में मौसम आपना मिजाज बदलते हुआ साफ दिखाई दे रहा है। वहीं मौसम विभाग ने इस सप्ताह के अंत तक उत्तर भारत के सभी राज्यों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है। दिल्ली में 5 और 6 जनवरी को बारिश हो सकती है
साथ ही मौसम विभाग (weather department) का कहना है कि कल तक उत्तर-पश्चिम भारत के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट आने की आशंका है। इसके अलावा कई राज्यों में सुबह व शाम घने कोहरा की भी आशंका जताई गई है।
भारतीय मौसम विभाग (weather department) की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में शीत लहर की स्थिती, जबकि उत्तरी राजस्थान में भी 1 और 2 जनवरी को शीत लहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है।
इस बीच वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के. जेनामनी ने अपने बयान में जानकारी देते हुए कहा कि पश्चिमी विक्षोभ पर लगातार नजर रखी जा रही है और उसी के अनुसार चेतावनी जारी की जाएगी। पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ भागों में कोहरा छाया रह सकता है। इसके अलावा आज छत्तीसगढ़ के रायपुर में तेज बारिश हुई है।