Advertisement

मुंबई में गणेश विसर्जन के दौरान हुआ बड़ा हादसा, समुद्र में डूबे तीन बच्चों की तलाश जारी

Share
Advertisement

नई दिल्ली: मुंबई में गणपति विसर्जन का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा था। लेकिन इसी बीच बड़ा हदसा हो गया और विसर्जन के दौरान वर्सोवा इलाके में पांच बच्चे डूब गए। जबकि दो बच्चों को डूबने से बचा लिया गया और तीन की तलाश जारी है।

Advertisement

बता दें कि, समुद्र से निकाले गए बच्चों को इलाज के लिए कूपर अस्पताल में भेजा गय़ा है। दरअसल, बच्चों को समुद्र से निकलते ही पुलिस नायक मनोज पोहनेकर ने उन्हें अपने कंधे पर उठा लिया और बच्चों को एंबुलेंस के द्वारा समय पर अस्पताल पहुंचा कर दोनों बच्चों की जान बचाई

इस घटना के बाद फायर ब्रिगेड विभाग ने तीन बच्चों की तलाशी के लिए अभियान जारी रखा है। लाइफ बॉय और मनीला रोप, फ्लड रेस्क्यू टीम द्वारा इन बच्चों को खोजने का अभियान चलाया जा रहा है। तीनों बच्चों को खोजने के लिए पुलिस बोट से भी मदद मांगी गई है।

मालूम हो कि इस रेस्क्यू को ध्यान में रखते हुए फ्लड लाइटें भी ऑन रखी गई हैं। वहीं, फायर ब्रिगेड और पुलिस इन तीनों बच्चों को जल्द से जल्द बाहर निकालने की कोशिश कर रही है। जानकारी के मुताबिक यह घटना शनिवार की है, जिसके बाद पुलिस की ओर से अभियान जारी है।

मुंबई पुलिस का कहना है कि वह इन तीनों बच्चों को जल्द से जल्द बाहर निकालने की कोशिश कर रही है। लेकिन पुलिस को अब तक इन तीनों बच्चों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *