Advertisement

Channapatna Result: चन्नापटना में कुमारस्वामी को मिल सकती है कड़ी टक्कर, जानें नतीजे

Share
Advertisement

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में चन्नापटना बेहद अहम सीट है। जद नेता और दो बार के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी और भारतीय जनता पार्टी के सी.पी योगेश्वर के बीच रामनगर जिले के चन्नापटना में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। दोनों क्षेत्र के प्रभावशाली नेता वोक्कालिगा समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। कांग्रेस ने चन्नापटना से गंगाधन एस. को मैदान में उतारा है।

Advertisement

भाजपा के योगेश्वर ने 1999 में इस सीट से निर्दलीय के रूप में चुनाव जीता था। बाद में वे इसी सीट से कांग्रेस और फिर भाजपा व समाजवादी पार्टी सहित कुल पांच बार इस क्षेत्र से चुने गए हैं। उन्हें 2018 के चुनाव में चन्नापटना क्षेत्र में कुमारस्वामी के हाथों हार का सामना करना पड़ा, जहां कुमारस्वामी ने पहली बार राजनीति में प्रवेश किया। कुमारस्वामी ने तब योगश्वर को 21,530 मतों से हराया था।

2013 में सपा उम्मीदवार के रूप में योगेश्वर ने कुमारस्वामी की पतमी जद की अनीता कुमारस्वामी को 6.464 मतों से हरया। कुमारस्वामी और योगेश्वर दोनों फिल्म उधोग से जुड़े रहे है। जहां कुमारस्वामी एक फिल्म निर्माता एवं वितरक थे, वहीं योगश्वर ने कुछ फिल्मों में काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *