Advertisement

कश्मीर: 30 साल बाद फिर से खुले चर्च में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस

Share
Advertisement

श्रीनगर में हाल ही में फिर से बनाए गए एक चर्च में 30 सालों में पहली बार क्रिसमस का पर्व मनाया गया. इसे लेकर राज्य के ईसाई समुदाय में काफ़ी ख़ुशी और उत्साह का माहौल देखा गया. चर्च आए लोगों ने कश्मीर घाटी के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य, अमन-शांति और तरक़्क़ी के लिए प्रार्थना की.

Advertisement

सोशल मीडिया पर सामने आ रही तस्वीरों में कश्मीरी मुसलमान, चर्च पहुंचे लोगों को वहां की पारंपरिक हरी चाय ‘कावा’ पिलाते हुए दिखे.

समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विवटर हैंडल पर जानकारी देते हुए लिखा, ”सेंट ल्यूक चर्च, डलगेट में करीब 30 सालों बाद क्रिसमस की प्रेयर हुई.”

ट्वीट में आगे जानकारी दी, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के चीफ़ इंजीनियर इफ़्तिख़ार गगरू के हवाले से बताया, ”जम्मू-कश्मीर के सबसे पुराने चर्च में से एक सेंट ल्यूक चर्च बहुत ख़राब दशा में था. चर्च की मरम्मत श्रीनगर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत की गई.”

लगभग 125 साल पुराना सेंट ल्यूक्स चर्च, कश्मीर के पुराने चर्चों में से एक रहा है. इसे कश्मीर में चरमपंथ और आतंकवाद तेज़ होने के बाद 90 के दशक के शुरू में बंद करना पड़ा था.

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हुआ चर्च में काम

तीस साल बाद राज्य पर्यटन विभाग ने ‘स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट’ के तहत इसकी मरम्मत करवाकर इसे ठीक करवाया.

दो दिन पहले गुरुवार को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इसे फिर से आम लोगों के लिए खोला था.

इसके अलावा चर्चित आईएएस और श्रीनगर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ अतहर आमिर ख़ान ने उद्घाटन समारोह का वीडियो अपने ट्विटर एकाउंट पर साझा किया था.

इसमें उन्होंने लिखा, ”30 साल से अधिक समय बाद श्रीनगर के सेंट ल्यूक चर्च में हुई पहली प्रार्थना. श्रीनगर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इसका रखरखाव और फिर से मरम्मत करने के बाद 125 साल पुराने इस चर्च को आज फिर से खोल दिया गया. श्रीनगर स्मार्ट सिटी और श्रीनगर नगर निगम की हमारी पूरी टीम की ओर से #MerryChristmas!”.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *